डॉ. प्रीति अदाणी, अदाणी फाउंडेशन की चेयरपर्सन हैं। यह फाउंडेशन अदाणी समूह की सामाजिक कल्याण और विकास शाखा है। अदाणी समूह भारत का सबसे तेज़ी से बढ़ता व्यापार समूह है। यह सम्मान उन्हें डीएमआईएचईआर के माननीय चांसलर दत्ता मेघे द्वारा संस्थान के 16वें दीक्षांत समारोह में दिया गया। इस अवसर पर डॉ. अदाणी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थीं।
सम्मान स्वीकार करते हुए डॉ. अदाणी ने कहा, "मैं डॉक्टरेट की उपाधि को पाकर गौरवान्वित महसूस कर रही हूँ। यह मेरे उस विश्वास को मजबूत करता है कि 'सेवा साधना है, सेवा प्रार्थना है और सेवा ही परमात्मा है।' मैं ऐसे समाधानों और प्रणालियों के विकास के लिए समर्पित हूं, जो समाज में स्थायी बदलाव लाएं, जरूरतमंदों को सशक्त बनाएं, शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधाएं बढ़ाएं और समुदायों को आगे लाएं।”