एपीएसईजेड ने ऑस्ट्रेलिया के एनक्यूएक्सटी का अधिग्रहण पूरा किया 2030 तक 100 करोड़ टन कार्गो लक्ष्य की ओर बड़ा कदम

अहमदाबाद, 23 दिसंबर 2025: अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड, भारत की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड ट्रांसपोर्ट यूटिलिटी, ने ऑस्ट्रेलिया के नॉर्थ क्वींसलैंड एक्सपोर्ट टर्मिनल (एनक्यूएक्सटी) के 100% अधिग्रहण को पूरा कर लिया है। यह अधिग्रहण सभी आवश्यक शर्तों और मंजूरी जिसमें ‘मेजॉरिटी ऑफ माइनॉरिटी’ शेयरधारकों, भारतीय रिज़र्व बैंक और ऑस्ट्रेलिया के फ़ॉरेन इन्वेस्टमेंट रिव्यू बोर्ड की स्वीकृति के साथ पूरा हुआ। इसके तहत एपीएसईजेड ने विक्रेता कंपनी कारमाइकल रेल एंड पोर्ट सिंगापुर होल्डिंग्स पीटीई लिमिटेड को ₹2 मूल्य के 14,38,20,153 इक्विटी शेयर प्रेफरेंशियल आधार पर आवंटित किए हैं। इस अधिग्रहण के बाद वित्तवर्ष 2026 के लिए एपीएसईजेड का प्रॉफॉर्मा एबिटडा गाइडेंस बढ़कर ₹22,350–23,350 करोड़ हो गया है, जो पहले ₹21,000–22,000 करोड़ था। वहीं, कार्गो वॉल्यूम गाइडेंस बढ़कर 545–555 मिलियन मीट्रिक टन (एमएमटी) हो गया है, जो पहले 505–515 एमएमटी था।

एनक्यूएक्सटी के जुड़ने से एपीएसईजेड 2030 तक 100 करोड़ टन कार्गो हैंडलिंग के अपने लक्ष्य के और करीब पहुंच गया है। एपीएसईजेड के होल-टाइम डायरेक्टर और सीईओ अश्विनी गुप्ता ने कहा, “एनक्यूएक्सटी का अधिग्रहण एपीएसईजेड की विकास यात्रा में एक अहम मील का पत्थर है। यह एक बेहतरीन एसेट है, जिसकी भौगोलिक स्थिति मजबूत है और विकास की संभावनाओं के साथ सस्टेनेबिलिटी का शानदार रिकॉर्ड है। एनक्यूएक्सटी के जुड़ने से इज़राइल, कोलंबो और तंज़ानिया में हमारे अंतरराष्ट्रीय पोर्ट के साथ-साथ ईस्ट-वेस्ट ट्रेड कॉरिडोर पर हमारी मौजूदगी और मजबूत होगी। हमें एनक्यूएक्सटी को एपीएसईजेड में शामिल करते हुए खुशी हो रही है।” एनक्यूएक्सटी एक हाई-ग्रोथ और कैश जेनरेटिंग एसेट है जिसका आधार कस्टमर के साथ किए गए ‘टेक-ऑर-पे’ कॉन्ट्रैक्ट हैं। वित्तवर्ष 2025 में एनक्यूएक्सटी की कॉन्ट्रैक्टेड क्षमता 4 करोड़ टन रही और इस दौरान इसने तकरीबन 1900 करोड़ रुपए का एबिटडा दर्ज किया। प्रॉफॉर्मा आधार पर, वित्तवर्ष 2025 में एनक्यूएक्सटी का योगदान एपीएसईजेड के कुल रेवेन्यू में लगभग 6% और एबिटडा में 7% रहा।

अन्य रिलीज़

Scroll to top