अहमदाबाद, 8 सितम्बर, 2025: अदाणी इंटरनेशनल स्कूल, शांतिग्राम में आईएसएसओ नेशनल गेम्स शतरंज प्रतियोगिता 2025 का सफल आयोजन हुआ। दो दिन तक चले इस आयोजन में रणनीति, बुद्धिमत्ता और खेलभावना का शानदार संगम देखने को मिला। प्रतियोगिता में 10 से ज्यादा राज्यों के 80 से अधिक स्कूलों से आए 370 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया। करीब 650 से अधिक अभिभावक, कोच और समर्थक भी शामिल हुए, जिससे पूरा कैंपस खेल और उत्साह का जीवंत केंद्र बन गया।
प्रतियोगिता में चार श्रेणियाँ रखी गईं: 11 वर्ष से कम, 14 वर्ष से कम, 17 वर्ष से कम और 19 वर्ष से कम। इन श्रेणियों ने हर स्तर के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन मौका दिया। दो दिनों तक चले मुकाबलों में बच्चों ने समझदारी, हुनर और दबाव में भी शाँति बनाए रखकर शानदार प्रदर्शन किया।