एनएसई सस्टेनेबिलिटी से अदाणी पावर को मिली उत्कृष्ट ईएसजी परफॉर्मेंस की मान्यता

अहमदाबाद, 16 दिसंबर 2025: भारत की सबसे बड़ी निजी क्षेत्र की विद्युत उत्पादन कंपनी अदाणी पावर लिमिटेड ने आज कहा कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज समूह की यूनिट एनएसई सस्टेनेबिलिटी रेटिंग्स एंड एनालिटिक्स लिमिटेड, जो कि एनएसई इंडिसेज लिमिटेड की सहायक कंपनी है ने सार्वजनिक रूप से उपलब्ध जानकारियों के आधार पर कंपनी का मूल्यांकन किया है। इस मूल्यांकन में अदाणी पावर को 65 अंकों के साथ ‘एस्पायरिंग’ कैटेगरी में जगह बनाई। इस समान मूल्यांकन में अदाणी पावर को अन्य सभी प्रमुख थर्मल पावर, मिश्रित ईंधन और इंटिग्रेटेड एनर्जी कंपनियों की तुलना में बेहतर स्थान मिला है। यह उपलब्धि पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक उत्तरदायित्व और सुशासन के सिद्धांतों के प्रति कंपनी की दृढ़ प्रतिबद्धता तथा जिम्मेदार व्यावसायिक आचरण के साथ सतत विकास पर इसके रणनीतिक फोकस को दर्शाती है।

अदाणी पावर का पर्यावरण, सामाजिक और सुशासन से जुड़ी पहलों तथा ऑपरेशन उत्कृष्टता पर ध्यान, उद्योग के सर्वोत्तम मानकों के अनुरूप है। कंपनी ने अपने कार्बन उत्सर्जन को और कम करने के लिए अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल बॉयलर जैसी एडवांस इमिशन मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी को अपनाया है। इसके साथ ही लगातार निगरानी और सुधार प्रणाली में निवेश किया गया है। ऊर्जा दक्षता उपायों के अतिरिक्त, अदाणी पावर ने जीरो लिक्विड वेस्ट सिस्टम को अपनाकर वाटर कंजर्वेशन को प्राथमिकता दी है, जिससे स्थानीय जल संसाधनों पर न्यूनतम प्रभाव सुनिश्चित होता है।

सामाजिक स्तर पर, कंपनी ने समुदाय विकास कार्यक्रमों का व्यापक विस्तार किया है, जिनमें शिक्षा, स्वास्थ्य और कौशल विकास पर विशेष जोर दिया गया है। वंचित छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजनाएं, स्वास्थ्य शिविर और आजीविका संवर्धन परियोजनाएं, समावेशी विकास के प्रति अदानी पावर की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं। कंपनी अपने सभी प्लांट और परिसरों में कर्मचारियों की भलाई, सुरक्षा प्रशिक्षण और समावेशन को बढ़ावा देने पर भी विशेष ध्यान देती है।

अदाणी पावर रेगुलेटरी जरूरतों से ज्यादा बेहतर प्रदर्शन कर रही है। नामांकन और पारिश्रमिक समिति में इंडिपेंडेंट डायरेक्टर का प्रतिशत निर्धारित पालन से अधिक है। इसी प्रकार, लेखा परीक्षा समिति में स्वतंत्र निदेशकों का प्रतिनिधित्व वैधानिक दिशा-निर्देशों से बेहतर है और जोखिम प्रबंधन समिति की संरचना भी स्वतंत्र निदेशकों की आवश्यक न्यूनतम सीमा से अधिक है। कंपनी ने अपने आपूर्तिकर्ताओं और ठेकेदारों के लिए भी कड़े पर्यावरण, सामाजिक और सुशासन मानक अपनाए हैं ताकि पूरी मूल्य श्रृंखला में जिम्मेदार व्यावसायिक आचरण सुनिश्चित किया जा सके। इन पहलों के माध्यम से अदाणी पावर एनर्जी सेक्टर में जिम्मेदार और सस्टेनेबल बिजनेस के नए मानक स्थापित करती जा रही है। एनएसई सस्टेनेबिलिटी की यह रेटिंग हाल ही में प्राप्त अन्य वैश्विक आकलनों के अनुरूप है। सस्टेनेलिटिक्स ने अदाणी पावर को ‘मीडियम रिस्क’ कैटेगरी में 29.2 का एनवायरमेंट और सोशल और गुड गवर्नेंस रिस्क स्कोर दिया है जबकि वैश्विक विद्युत उपयोगिता उद्योग का औसत 36.9 है जहां कम स्कोर को बेहतर माना जाता है। वहीं, सीएसआर हब ने अदाणी पावर को 77% की पर्यावरण, सामाजिक और सुशासन रेटिंग दी है जो वैश्विक इंडस्ट्री एवरेज से 51% बेहतर है।

अन्य रिलीज़

Scroll to top