डिफेंस और एयरोस्पेस

भारत चाहता है कि वह डिफेंस और एयरोस्पेस के क्षेत्र में दुनिया के शीर्ष पांच देशों में शामिल हो जाए। इसके लिए वह मिलिट्री इंपोर्ट पर अपनी निर्भरता कम करेगा और देश की घरेलू रक्षा निर्माण को मजबूत करेगा, खासकर भारतीय निजी कंपनियों के जरिए।


अदाणी डिफेंस और एयरोस्पेस ,ग्रुप की रक्षा और एयरोस्पेस निर्माण क्षेत्र में पहल का नेतृत्व कर रही है। यह कंपनी भारत को विश्व स्तरीय रक्षा और एयरोस्पेस उत्पादन का केंद्र बनाने में अहम भूमिका निभा रही है, जो मेक इन इंडिया पहल के अनुरूप है।


मेक इन इंडिया पहल के तहत, भारत में डिफेंस और एरोस्पेस क्षेत्र में विश्वस्तरीय स्तर की मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए अदाणी ग्रुप अपने अदाणी डिफेंस और एयरोस्पेस के जरिये देश को आगे बढ़ने में मदद कर है। हम अपने संकल्प, विश्वास और साहस के साथ, भारत की रक्षा और औद्योगिक क्षमताओं को आगे बढ़ा रहे हैं और एक सुरक्षित राष्ट्र के निर्माण में मदद कर रहे हैं।


देश में अपनी विशेषज्ञता बढ़ाने और घरेलू रक्षा उद्योग को मजबूत करने के लिए हम खास उत्पादों और तकनीकों में रणनीतिक निवेश कर रहे हैं। भारतीय छोटे और मध्यम उद्यमों (SMEs) और स्टार्टअप्स के साथ मिलकर हम भारत को वैश्विक रक्षा और एयरोस्पेस बाजार में एक अहम स्थान दिलाने की दिशा में काम कर रहे हैं।

अधिक पढ़ें

एक नजर में

एक मजबूत और सक्रिय रक्षा ईकोसिस्टम तैयार किया गया है, जो भारतीय स्टार्टअप्स और MSMEs को बढ़ने का मौका देता है।
आत्मनिर्भर भारत के लिए प्रतिबद्ध, बेहतरीन रिसर्च ऑर्गनाइजेशंस, ग्लोबल पार्टनर्स और भारतीय सप्लायर्स के साथ काम किया।
‘India for India’ के साथ-साथ ‘India for Global’ को भी बढ़ावा देना, ताकि विश्व बाजारों को भरोसेमंद, सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण समाधान दिए जा सकें।

हमारी विशेषताएं

अनमैन्ड सिस्टम या मानव रहित प्रणाली
अनमैन्ड सिस्टम या मानव रहित प्रणाली
काउंटर ड्रोन सिस्टम
काउंटर ड्रोन सिस्टम
छोटे हथियार और उपकरण
छोटे हथियार और उपकरण
गोला-बारूद
गोला-बारूद
मिसाइल
मिसाइल
विमान सेवाएं और एमआरओ
विमान सेवाएं और एमआरओ

एक स्थिर भविष्य के लिए

अकादमिक साझेदारी
डिफेंस और एयरोस्पेस रिसर्च में प्रगति को बढ़ावा देने के लिए आईआईटी कानपुर और आईआईटी गांधीनगर के साथ साझेदारी।
अहमदाबाद मैराथन
#Run4OurSoldiers,भारतीय सशस्त्र बलों के प्रति हमारे समर्पण को दर्शाता है।
ग्रीन इनिशिएटिव
कानपुर में भारत की पहली सेल्फ सस्टेंड गोला-बारूद निर्माण सुविधा, जहां 2027 तक 7 मेगावॉट के सोलर पैनल लगाए जाएंगे और 10 लाख पेड़ लगाने का संकल्प लिया गया है।
कम्युनिटी सपोर्ट
'ऑपरेशन सद्भावना' के तहत जम्मू और कश्मीर में पाइनवुड स्कूल की सहायता करने और ANAWA द्वारा 'अंकुर' को प्रायोजित करने पर गर्व है।
रणनीतिक साझेदारियां
रिसर्च को बढ़ाने और अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों तक पहुंच बनाने के लिए लैंड वारफेयर स्टडीज (CLAWS)और सेंटर फॉर जॉइंट वारफेयर स्टडीज (CENJOWS)के साथ साझेदारी।

पुरस्कार और सम्मान

CII इंडस्ट्रियल न्यूज की ओर से 2023 में शीर्ष 50 इनोवेटिव कंपनियों में चुना गया।
भारत के टेक स्टार्टअप कॉन्क्लेव एंड अवार्ड्स 2023 में ड्रोन टेक्नोलॉजी में बेस्ट इनोवेशन का पुरस्कार।
सीआईआई औद्योगिक नवाचार पुरस्कार 2022
Emerging Company of the Year Award at the 15th Edition of ‘Stars of The Industry Awards’ 2021
Scroll to top