भारत के विकास में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध, अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड और एसीसी लिमिटेड भारत के सबसे विश्वसनीय और अग्रणी सीमेंट ब्रांड्स हैं।
अंबुजा सीमेंट्स और इसकी सब्सिडियरीज़ ने अदाणी समूह की सीमेंट उत्पादन क्षमता को 102.95 मिलियन टन प्रति वर्ष (एमटीपीए) तक पहुँचा दिया है, जिसमें 24 एकीकृत सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट्स और 22 सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट्स शामिल हैं। इससे यह दुनिया का 9वाँ सबसे बड़ा सीमेंट उत्पादक बन गया है। देशभर में मौजूद 102 रेडी-मिक्स कंक्रीट प्लांट्स और 1,10,000 से अधिक चैनल पार्टनर्स के साथ यह राष्ट्र की तरक्की के लिए नए प्रतिमान गढ़ रहा है।
यह भारत की सबसे जिम्मेदार कंपनियों में से एक है, जो 82% से अधिक मिश्रित सीमेंट का निर्माण करती है, साथ ही 12 गुना वॉटर पॉज़िटिविटी और 11 गुना प्लास्टिक नेगेटिविटी हासिल कर चुकी है। कंपनी का लक्ष्य वित्त वर्ष 2028 तक अपनी 60% उत्पादन क्षमता को ग्रीन एनर्जी से संचालित करने का है, जिसमें 1 गीगावॉट सौर एवं पवन ऊर्जा और 376 मेगावॉट वेस्ट हीट रिकवरी सिस्टम (डब्ल्यूएचआरएस) शामिल हैं।
अंबुजा और एसीसी, भारत की दो अग्रणी सीमेंट कंपनियाँ हैं, जिनके निकट भविष्य और नेट ज़ीरो उत्सर्जन के लक्ष्य साइंस बेस्ड टारगेट्स इनिशिएटिव (एसबीटीआई) द्वारा प्रमाणित किए जा चुके हैं।
सस्टेनेबिलिटी के क्षेत्र में अग्रणी रहते हुए, अंबुजा सीमेंट्स दुनिया की पहली सीमेंट कंपनी है, जिसने इंडस्ट्रियल डिकार्बनाइजेशन एलायंस (एएफआईडी) का हिस्सा बनकर नेट ज़ीरो की दिशा में वैश्विक पहल को अपनाया है। यह गठबंधन आईआरईएनए के नेतृत्व में चलाया जा रहा है।
जलवायु परिवर्तन से निपटने के अपने प्रयासों के लिए कंपनी को सीडीपी द्वारा 'लीडरशिप स्कोर' ए- मिला है। अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी के अनोखे, टिकाऊ और नवाचार-युक्त उत्पादों को जीआरआईएचए ग्रीन प्रोडक्ट कैटलॉग में भी स्थान मिला है।