अदाणी सोलर भारत का पहला पूरी तरह से इंटीग्रेटेड और कॉम्प्रिहेन्सिव(व्यापक) सोलर पीवी (PV) मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम बना रहा है। मुंद्रा में यह इकोसिस्टम मेटलर्जिकल ग्रेड सिलिकॉन, पॉलीसिलिकॉन, इंगॉट्स, वेफर्स, सेल्स और मॉड्यूल्स के साथ-साथ इसमें ग्लास, ईवीए, बैकशीट, एल्युमिनियम फ्रेम और जंक्शन बॉक्स जैसी सहायक इकाइयों का निर्माण भी शामिल है।
अदाणी सोलर भारत का पहला और सबसे बड़ा वर्टिकली इंटीग्रेटेड सोलर पीवी निर्माता रहा है, जिसकी निर्माण क्षमता 4 गीगावाट सेल्स और मॉड्यूल्स तथा 2 गीगावाट इंगॉट्स और वेफर्स की है।
राष्ट्र निर्माण में समर्पित अदाणी सोलर ने मुंद्रा में सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण क्लस्टर (ईएमसी) में स्थित अपनी अत्याधुनिक इकाइयों के माध्यम से टेक्नॉलजी इंटेंसिव मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का आक्रामक रूप से नेतृत्व किया है - जो लगभग 800 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है।
भारत के विकास को बढ़ावा देते हुए,अदाणी सोलर इंडस्ट्रीयल 4.0 रिवॉल्यूशन (क्रांति) की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार है।