इंवेस्टर रिलेशंस

फाइनेंशियल कम्पेंडियम

  • Credit Summary
  • Equity Note
  • ESG Compendium
  • Results Compendium

गवर्नेंस के प्रति अदाणी का दृष्टिकोण

गवर्नेंस हमारे अस्तित्व का मूल है। यह कोई अस्थायी तरीका नहीं है, बल्कि यही तरीका है, जिससे अदाणी कंपनियां बनती हैं, बढ़ती हैं और मजबूत होती हैं। हम गवर्नेंस को जितनी गंभीरता से लेते हैं, उससे ही सभी शेयरधारकों के लिए सबसे अच्छा मूल्य बनता है।



हम अपने सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ ऑपरेशन और दस्तावेज में पूरी पारदर्शिता रखते हैं क्योंकि हम अपने पोर्टफोलियो में मजबूत गवर्नेंस के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस तरह से हमने एक भरोसेमंद फ्रेमवर्क तैयार किया है, जिससे हमारे सभी स्टेकहोल्डर्स का फायदा होता है। हम एक ग्रुप के रूप में न सिर्फ काम करने के तरीकों में बदलाव लेकर आए हैं बल्कि एक ऐसा भरोसेमंद सिस्टम बनाया है, जहां हर एक शब्द को सुना जाता है, उसकी जिम्मेदारी ली जाती है और उसपर काम किया जाता है, ये हमारे भरोसे और विश्वास को बढ़ाता है। हमारा संकल्प है कि अपने इसी विश्वास और मजबूत गवर्नेंस के साथ आगे बढ़ते हुए, दुनिया के सभी समूहों में अदाणी ग्रुप सबसे ऊपर उभरकर आएगा। गवर्नेंस और मूल सिद्धांतों को साथ लेकर आगे बढ़ते हुए अदाणी समूह भविष्य में नए बेंचमार्क स्थापित करेगा।

ताजा खबर

Scroll to top