AESL अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी निजी ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी है। ट्रांसमिशन के क्षेत्र में, AESL भारत के 16 राज्यों में काम कर रही है और इसकी कुल नेटवर्क लंबाई 26,696 सर्किट किलोमीटर (ckm) है, साथ ही 90,236 MVA की ट्रांसफॉर्मेशन क्षमता है। डिस्ट्रीब्यूशन (वितरण) के क्षेत्र में, AESL मुंबई महानगर और मुंद्रा SEZ के औद्योगिक क्षेत्र में 1.2 करोड़ से ज्यादा उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति करती है। स्मार्ट मीटरिंग में भी AESL भारत की अग्रणी कंपनियों में से एक है, और इसके पास 2.28 करोड़ से अधिक स्मार्ट मीटर लगाने का ऑर्डर है। सेंट्रलाइज्ड कूलिंग के क्षेत्र में AESL कई बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है, जो व्यावसायिक, औद्योगिक और मिश्रित उपयोग वाली रियल एस्टेट परियोजनाओं के लिए हैं।