अदाणी टोटल गैस लिमिटेड (ATGL) भारत की अग्रणी सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूटर (CGD) कंपनी है, जो पर्यावरण की रक्षा के लिए स्वच्छ ईंधन की आपूर्ति के संकल्प से प्रेरित है। CGD नेटवर्क का लगातार विस्तार करते हुए, यह कंपनी एनर्जी ट्रांजिशन में अहम भूमिका निभा रही है, और घरेलू, वाहन, वाणिज्यिक व औद्योगिक उपभोक्ताओं को किफायती व विश्वसनीय कम-कार्बन ईंधन उपलब्ध करा रही है। देश की ऊर्जा सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण की जरूरतों के अनुरूप, ATGL ने इलेक्ट्रिक वाहन (EV) चार्जिंग और कंप्रेस्ड बायोगैस जैसे क्षेत्रों में भी विस्तार किया है।