AdaniConneX, अदाणी ग्रुप और EdgeConneX का 50:50 साझेदारी वाला जॉइंट वेंचर है। इसका लक्ष्य 2030 तक एक ऐसा डाटा सेंटर प्लेटफॉर्म बनाना है, जो पर्यावरण और समाज के प्रति जिम्मेदार हो और जिसकी क्षमता 1GW हो। EdgeConneX एक ग्लोबल डाटा सेंटर कंपनी है, जिसे 53 जगहों पर 70 से ज्यादा आधुनिक डाटा सेंटर बनाने और चलाने का 10 साल से ज्यादा का अनुभव है। इसी अनुभव से AdaniConneX को डाटा सेंटर डिजाइन, इंजीनियरिंग और संचालन में अंतरराष्ट्रीय स्तर की गुणवत्ता हासिल है। अदाणी ग्रुप को भारत में अलग-अलग क्षेत्रों में बड़ी-बड़ी संरचनाएं बनाने का लंबा अनुभव है। इसी अनुभव के साथ AdaniConneX तेजी से, सुरक्षित और बड़े पैमाने पर डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने की खास क्षमता रखता है।