डाटा सेंटर

AdaniConneX, अदाणी ग्रुप और EdgeConneX का 50:50 साझेदारी वाला जॉइंट वेंचर है। इसका लक्ष्य 2030 तक एक ऐसा डाटा सेंटर प्लेटफॉर्म बनाना है, जो पर्यावरण और समाज के प्रति जिम्मेदार हो और जिसकी क्षमता 1GW हो। EdgeConneX एक ग्लोबल डाटा सेंटर कंपनी है, जिसे 53 जगहों पर 70 से ज्यादा आधुनिक डाटा सेंटर बनाने और चलाने का 10 साल से ज्यादा का अनुभव है। इसी अनुभव से AdaniConneX को डाटा सेंटर डिजाइन, इंजीनियरिंग और संचालन में अंतरराष्ट्रीय स्तर की गुणवत्ता हासिल है। अदाणी ग्रुप को भारत में अलग-अलग क्षेत्रों में बड़ी-बड़ी संरचनाएं बनाने का लंबा अनुभव है। इसी अनुभव के साथ AdaniConneX तेजी से, सुरक्षित और बड़े पैमाने पर डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने की खास क्षमता रखता है।

अधिक पढ़ें

एक नजर

2030 तक 1GW डाटा सेंटर इंफ्रास्ट्रक्चर प्लेटफॉर्म का निर्माण।
99.9999% उपलब्धता के साथ ऑपरेशनल एक्सीलेंस प्रदान करना।
100% तक रिन्युएबल एनर्जी से संचालित
अदाणी डाटा सेंटर को कस्टमाइज्ड तरीके से बनाना।

पुरस्कार और सम्मान

कंस्ट्रकशन इंडस्ट्री डेवलपमेंट काउंसिल की ओर से 15वें विश्वकर्मा अवार्ड्स में बेस्ट प्रोफेशनल मैनेज्ड कंपनी का पुरस्कार दिया गया।
द इकोनॉमिक टाइम्स द्वारा बेस्ट टेक ब्रांड 2023 के पुरस्कार से नवाजा गया।
टीम मार्क्समैन द्वारा ब्रांड ऑफ द ईयर 2023 का सम्मान।
सफलता की कहानियां

ह्यूमन-सेंट्रिक प्रेफरेंस-बेस्ड ऑप्टिमाइजेशन (HCP-bO) की नई और अनोखी दुनिया में आइए, जो अलग-अलग क्षेत्रों में औद्योगिक कामकाज को बदलने के लिए एक खास परियोजना है।

प्रगति और नवाचार की राह पर चलते हुए, AdaniConneX ने तकनीक और मजबूत प्रतिबद्धता के साथ डाटा सेंटर की सुरक्षा को नए तरीके से समझाया है।

बेहतर सुरक्षा के लिए DABs और ई-परमिट के साथ राह दिखा रहे हैं। आधुनिक तकनीक के जरिये सुरक्षा में बदलाव, जिससे पूरे इकोसिस्टम को फायदा हो रहा है।

दुनियाभर में अपनी उत्कृष्टता के लिए पहचाना जाने वाला 'Chennai 1' सेंटर इस क्षेत्र में मजबूती का प्रतीक है। साइक्लोन मिचौंग की चुनौती के बीच भी 'Chennai 1' ने अपनी मजबूती दिखाई और बिना किसी रुकावट के लगातार काम करता रहा।

Scroll to top