एयरपोर्ट्स

अदाणी ग्रुप ने भारतीय एयरपोर्ट्स को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने और शानदार इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के उद्देश्य से सिविल एविएशन के क्षेत्र में कदम रखा है। अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने 2019 में अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (AAHL) को 100% सहायक कंपनी के रूप में शामिल किया।

इंटीग्रेटेड इंफ्रास्ट्रक्चर और ट्रांसपोर्ट लॉजिस्टिक्स में ग्लोबल लीडर बनने के सपने को साकार करने के अपने उद्देश्य के अनुरूप अदाणी समूह ने छह एयरपोर्ट्स - अहमदाबाद, लखनऊ, मंगलुरु, जयपुर, गुवाहाटी और तिरुवनंतपुरम के ऑपरेशंस, मैनेजमेंट और विकास के लिए सबसे अधिक बोली लगाई। ग्रुप ने सभी छह हवाई अड्डों के लिए भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के साथ कंसेशन (रियायत) समझौतों पर हस्ताक्षर किए।

एएएचएल के पास मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड में 73% हिस्सेदारी है, औरमुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के पास नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड में 74% हिस्सेदारी है। एएएचएल के पास 8 एयरपोर्ट्स के मैनेजमेंट और डेवलपमेंट का पोर्टफोलियो है, जिससे यह भारत की सबसे बड़ी एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी बन जाती है। यह कंपनी देश 25% हवाई यात्रियों और 33% एयर कार्गो ट्रैफिक को संभालती है।

अदाणी ग्रुप का लक्ष्य यात्रियों को बेहतरीन एयरपोर्ट सुविधा देना है, ताकि उनका सफर आरामदायक और सुरक्षित हो। ग्रुप अदाणी एयरपोर्ट्स के जरिए शहर और एयरपोर्ट के रिश्ते को एक नया रूप देना चाहता है, जहां ऐसी सुविधाएं हों, जो दुनिया भर की यात्रा, लाइफस्टाइल और काम करने की बदलती जरूरतों को पूरा करें।

अधिक पढ़ें

एक नजर

कुल यात्रियों की संख्या में 7 करोड़ से ज्यादा की वृद्धि हुई।
भारत में कुल पैसेंजर ट्रैफिक का 23% है।
25% महिलाएं नेतृत्व कर रहीं।

स्थायी व बेहतर भविष्य के लिए

भारत के लगभग 30% हवाई कार्गो यातायात पर नियंत्रण।
लैंडसाइड पर 24 ईवीसी और एयरसाइड पर 8 ईवीसी के साथ 32 ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए गए।
CSMIA ने वायु गुणवत्ता के लिए एक रियल टाइम एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग बोर्ड स्थापित किया।

पुरस्कार और सम्मान

एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) से ग्राहक अनुभव में लेवल 5 प्राप्त कर यह भारत का पहला तथा इस उपलब्धि तक पहुंचने वाला विश्व का तीसरा हवाई अड्डा बन गया।
नई दिल्ली में ग्लोबल एनर्जी एंड एनवायरनमेंट फाउंडेशन द्वारा उत्सर्जन न्यूनीकरण में ‘उत्कृष्ट उपलब्धि - डायमंड रेटिंग’।
एशिया-प्रशांत क्षेत्र में 4 करोड़ से अधिक यात्रियों वाला सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डा - एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई) का हवाई अड्डा सेवा गुणवत्ता (एएसक्यू) पुरस्कार - लगातार आठवीं जीत।
Scroll to top