मुंद्रा पोर्ट कच्छ की खाड़ी के पश्चिमी तट पर स्थित है और यह 15,000 हेक्टेयर में फैला है। मुंद्रा इंवेस्टर फ्रेंडली, वाइब्रेंट गुजरात में भारत के इंपोर्ट और एक्सपोर्ट का प्रवेशद्वार है। मुंद्रा को एक आधुनिक निजी बंदरगाह, बेहतरीन लॉजिस्टिक्स कनेक्टिविटी, आर्थिक लाभ और सहायक बुनियादी ढांचे जैसी विशेषताएं हासिल हैं, जिससे यह अलग-अलग क्षेत्रों के व्यापारों लिए बेहतरीन निवेश का मौका देता है।
मुंद्रा आज न केवल बिजनेस और एंटरप्राइज के लिए एक विश्वस्तरीय केंद्र के रूप में विकसित हुआ है, बल्कि यहां की सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर सुविधाओं के चलते यह एक बेहतर जीवन जीने के लिए भी उपयुक्त स्थान बन चुका है। यह गुजरात और भारत की उभरती विकास गाथा में एक चमकता हुआ प्रतीक है। मुंद्रा पोर्ट जहां उत्तरी भारत के आंतरिक क्षेत्रों के लिए कार्गो का प्रवेशद्वार है, वहीं मुंद्रा मैन्युफैक्चरिंग जोन भारतीय एक्सपोर्ट के लिए एक मुख्य केंद्र है।
मुंद्रा की विकास योजना इंटीग्रेटेड इंफ्रास्ट्रक्चर फैसिलिटीज पर आधारित है, जिसमें औद्योगिक निवेश को आकर्षित करने के लिए कोर इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने पर विशेष ध्यान दिया गया है। यह मल्टी-प्रोडक्ट स्पेशल इकोनॉमिक जोन (SEZ) और डोमेस्टिक इंडस्ट्रियल जोन में निवेश के विकल्प उपलब्ध कराता है।
मजबूत पोर्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर का लाभ उठाते हुए, मुंद्रा मैन्युफैक्चरिंग जोन अलग-अलग इंडस्ट्रिज के लिए सबसे बेहतर निवेश अवसर प्रदान करता है। यहां छोटे और मध्यम स्तर की परियोजनाओं के लिए विकसित इंडस्ट्रियल क्लस्टर उपलब्ध हैं, वहीं बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए आवश्यक भूमि, उच्चस्तरीय लॉजिस्टिक्स, विश्वसनीय बिजली आपूर्ति और अन्य उपयोगिताएं भी मौजूद हैं।