अदाणी विंड, जो अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड (ANIL) का विंड एनर्जी सॉल्यूशंस डिविजन है, क्लीन एनर्जी की ओर वैश्विक बदलाव को बढ़ावा देने पर केंद्रित है।
भारत के आत्मनिर्भर भारत विजन के अनुरूप, अदाणी विंड घरेलू पवन ऊर्जा निर्माण प्रणाली को और मजबूत कर रहा है। कंपनी गुजरात के मुंद्रा में विंड टरबाइन जनरेटर (WTGs) के लिए एक इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी का संचालन करती है। वैश्विक स्तर पर एक अग्रणी पवन ऊर्जा उपकरण निर्माता (OEM) बनने के उद्देश्य से, अदाणी विंड मुंद्रा सुविधा की क्षमता को 5 गीगावाट तक बढ़ा रहा है। कंपनी की अपनी इन-हाउस रिसर्च और डेवलपमेंट (R&D) टीम है और यह प्रमुख शैक्षणिक व अनुसंधान संस्थानों के साथ तकनीकी सहयोग कर रही है, ताकि अत्याधुनिक और अगली पीढ़ी की टरबाइनों का विकास किया जा सके। अदाणी विंड ने दुनिया की सबसे शक्तिशाली ऑनशोर विंड टरबाइनों में से एक विकसित की है, जिसकी क्षमता 5.2 मेगावाट है, जो वैश्विक पवन ऊर्जा क्षेत्र के लिए एक गेम चेंजर साबित हो रही है। यह टरबाइन जर्मनी की कंपनी विंड2एनर्जी (W2E) के सहयोग से विकसित की गई है। 5.2 मेगावाट की इस टरबाइन का रोटर डायामीटर 160 मीटर है और इसकी स्वेप्ट एरिया 20,106 वर्ग मीटर है, जो लगभग चार फुटबॉल मैदानों के बराबर है। इसकी टिप ऊंचाई 200 से 220 मीटर तक होती है, जो स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से भी ऊंची है।
यह टरबाइन 3 मीटर प्रति सेकंड (एमपीएस) जैसी कम हवा की गति पर भी कुशलता से कार्य करती है और 20 एमपीएस तक की हवा में काम करने में सक्षम है। अधिकतम ऊर्जा उत्पादन यह लगभग 12 एमपीएस की गति पर करती है। यह मॉडल आईईसीआरई आईईसी 61400 मानकों के अनुरूप है और लगभग 4,000 घरों को बिजली देने में सक्षम है। इसे भारत के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) द्वारा प्रकाशित संशोधित मॉडल और निर्माताओं की सूची में भी शामिल किया गया है।
अदाणी विंड अपने पवन ऊर्जा उत्पादों के जरिए भारत और दुनिया के अलग-अलग क्षेत्रों में अपना विस्तार कर रहा है। हमारा लक्ष्य है कि हमें रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में एक अग्रणी कंपनी के रूप में जाना जाए। हम ऐसा इस सोच के साथ कर रहे हैं कि विकास भी हो और पर्यावरण की भी रक्षा हो, ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए धरती को स्वच्छ और हरित बनाया जा सके।