अहमदाबाद, 30 अगस्त, 2025: देश के सबसे बड़े निजी थर्मल पावर उत्पादक, अदाणी पावर लिमिटेड को एमपी पॉवर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (एमपीपीएमसीएल) से 800 मेगावॉट अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल थर्मल पॉवर प्लांट से बिजली सप्लाई करने का लेटर ऑफ अवॉर्ड (एलओए) मिला है। यह प्लांट मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में बनाया जाएगा।
चूँकि, राज्य में औद्योगिकीकरण और शहरीकरण तेज़ी से हो रहा है। ऐसे में, यह प्रोजेक्ट मध्यप्रदेश की बढ़ती हुई बिजली की जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगा। कंपनी इस प्रोजेक्ट और उससे जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर पर करीब 10,500 करोड़ रुपए का निवेश करेगी।
अदाणी पावर लिमिटेड ने प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया में सबसे कम दर देने वालों में जगह बनाई है, जहाँ अंतिम टैरिफ 5.838 रुपए प्रति यूनिट तय हुआ। अनुबंध के तहत कंपनी 800 मेगावाट की नई अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल थर्मल यूनिट से बिजली उपलब्ध कराएगी। यह प्लांट 'डिज़ाइन, बिल्ड, फाइनेंस, ओन और ऑपरेट' (डीबीएफओओ) मॉडल पर मध्यप्रदेश में स्थापित किया जाएगा और नियुक्ति की तिथि से 54 माह के भीतर चालू कर दिया जाएगा।
अदाणी पावर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस.बी. ख्यालिया ने कहा, "भारत की तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के साथ बिजली की माँग लगातार बढ़ रही है, विशेषकर बेस लोड पॉवर की। ऐसे में मजबूत एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश करना बेहद जरूरी है, ताकि बढ़ती जरूरतें पूरी की जा सकें। अदाणी पॉवर देश की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए क्षमता बढ़ाने और आधुनिक तकनीकों को अपनाने के लिए प्रतिबद्ध है। अनूपपुर प्लांट इस दिशा में अहम् भूमिका निभाएगा। यह घरों और व्यवसायों के लिए भरोसेमंद, किफायती और प्रतिस्पर्धी दामों पर बिजली उपलब्ध कराएगा। साथ ही यह भारत और मध्यप्रदेश दोनों की ऊर्जा सुरक्षा को और मजबूत करेगा और राज्य में विकास को गति प्रदान करेगा।"
कोयला आपूर्ति के लिए इस पावर प्लांट को भारत सरकार की 'शक्ति नीति' के तहत मध्यप्रदेश राज्य को लिंक किया गया है। परियोजना से निर्माण चरण के दौरान लगभग 6,000-7,000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलने की संभावना है, जबकि संचालन शुरू होने के बाद करीब 1,000 कर्मचारियों को स्थायी रूप से रोजगार मिलेगा।
कंपनी ने बताया कि राज्य की डिस्कॉम के साथ पॉवर सप्लाई एग्रीमेंट (पीएसए) जल्द ही किया जाएगा।
यह पिछले 12 महीनों में कंपनी को मिला चौथा बड़ा पॉवर सप्लाई ऑर्डर है। सितंबर 2024 में कंपनी ने अदाणी ग्रीन एनर्जी के साथ मिलकर महाराष्ट्र सरकार से 6,600 मेगावाट (5,000 मेगावाट सौर और 1,600 मेगावाट तापीय) बिजली आपूर्ति का ऑर्डर प्राप्त किया था। मई 2025 में उसे उत्तर प्रदेश सरकार से 1,600 मेगावाट बिजली आपूर्ति के लिए ग्रीनफील्ड प्लांट लगाने का आदेश मिला। वहीं, अगस्त 2025 में बिहार सरकार ने कंपनी को 2,400 मेगावाट बिजली आपूर्ति का ऑर्डर दिया, जिसके लिए नया पॉवर प्लांट स्थापित किया जाएगा।