अदाणी पावर ने 4,000 करोड़ रुपये में 600 मेगावाट के विदर्भ पावर का अधिग्रहण किया

अहमदाबाद, 8 जुलाई, 2025: भारत की सबसे बड़ी निजी थर्मल पॉवर कंपनी, अदाणी पॉवर लिमिटेड (एपीएल) ने विदर्भ इंडस्ट्रीज़ पॉवर लिमिटेड (वीआईपीएल) के अधिग्रहण और रेजोल्यूशन प्लान की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी कर ली है। यह समझौता कुल 4000 करोड़ रुपए में हुआ है। वीआईपीएल का पॉवर प्लांट महाराष्ट्र के नागपुर जिले के बुटीबोरी में स्थित है, जिसकी क्षमता 2×300 मेगावॉट है और यह घरेलू कोयले से संचालित होता है।

यह कंपनी इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (आईबीसी) के तहत कॉरपोरेट इन्सॉल्वेंसी रेजोल्यूशन प्रोसेस (सीआईआरपी) से गुजर रही थी। 18 जून, 2025 को नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (एनसीएलटी), मुंबई बेंच ने एपीएल की समाधान योजना को मंजूरी दी थी। इसके बाद 7 जुलाई, 2025 को यह योजना ज़मीन पर लागू भी कर दी गई।

अदाणी पॉवर लिमिटेड (एपीएल) ने वीआईपीएल का अधिग्रहण किया, जिससे एपीएल की कुल ऑपरेटिंग क्षमता अब 18,150 मेगावॉट हो चुकी है। कंपनी अब अपने बेस लोड पॉवर जनरेशन पोर्टफोलियो को और बढ़ाने के लिए ब्राउनफील्ड और ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है। फिलहाल एपीएल छह ब्राउनफील्ड अल्ट्रा सुपरक्रिटिकल थर्मल पॉवर प्लांट्स (यूएससीटीपीपी) का निर्माण कर रही है, जिनमें हर एक की क्षमता 1,600 मेगावॉट होगी।

अदाणी पॉवर लिमिटेड के सीईओ, एस. बी. ख्यालिया ने कहा, "वीआईपीएल का अधिग्रहण हमारी रणनीति का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसके तहत हम स्ट्रेस एसेट को पुनर्जीवित कर उनकी क्षमता का विस्तार कर रहे हैं। हम अपने पॉवर पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए, देश के 'हर घर बिजली' के सपने को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारा लक्ष्य देश को भरोसेमंद और किफायती बिजली उपलब्ध कराना है, ताकि भारत की सतत और निरंतर विकास यात्रा को मजबूती मिल सके।"

ये प्लांट्स मध्य प्रदेश के सिंगरौली-महान, छत्तीसगढ़ के रायपुर, रायगढ़ और कोरबा तथा राजस्थान के कवाई में शुरू किए जा रहे हैं। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक 1,600 मेगावॉट का ग्रीनफील्ड यूएससीटीपीपी भी तैयार किया जा रहा है। इतना ही नहीं, एपीएल ने पहले से अधिग्रहित कोरबा में 1,320 मेगावॉट का सुपरक्रिटिकल प्लांट भी फिर से बनाना शुरू कर दिया है। इन सभी प्रोजेक्ट्स के साथ एपीएल का लक्ष्य है कि वह वर्ष 2030 तक 30,670 मेगावॉट ऑपरेटिंग क्षमता तक पहुँच जाए और देश की सबसे बड़ी निजी बेस लोड पॉवर जनरेशन कंपनी के रूप में अपनी स्थिति को और मजबूत करे।

अन्य रिलीज़

एईएल
सितम्बर 22, 2024
Scroll to top