अहमदाबाद, 11 अगस्त, 2025: अदाणी डिफेंस सिस्टम्स एंड टेक्नोलॉजीस लिमिटेड (एडीएसटीएल) ने अपने वेंचर होराइजन एयरो सॉल्यूशंस लिमिटेड के माध्यम से, प्राइम एयरो सर्विसेस एलएलपी के साथ मिलकर, इंडामेर टेक्निक्स प्राइवेट लिमिटेड (आईटीपीएल) में 100% हिस्सेदारी खरीदने के लिए निर्णायक साझेदारी की है। इंडामर टेक्निक्स भारत का अग्रणी निजी क्षेत्र का एमआरओ प्रदाता है। होराइजन, एडीएसटीएल और प्राइम एयरो की 50-50 साझेदारी वाला व्यवसाय है, जहाँ प्राइम एयरो के मालिक प्रजय पटेल, इंडामर टेक्निक्स के निदेशक भी हैं।
रणनीतिक रूप से नागपुर के मिहान विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईज़ेड) में स्थित, आईटीपीएल ने 30 एकड़ क्षेत्रफल में अत्याधुनिक ग्रीनफील्ड सुविधा स्थापित की है। इस सुविधा में 10 हैंगर हैं, जिनमें कुल 15 विमान रखने की क्षमता है। आईटीपीएल को डीजीसीए, एफएए (यूएसए) और अन्य वैश्विक नागरिक विमानन नियामकों से मंजूरी प्राप्त है। यह कंपनी भारत और विश्व के प्रमुख ग्राहकों को एमआरओ सेवाएँ प्रदान करती है, जिनमें लीज रिटर्न चेक्स, हैवी सी-चेक्स, मरम्मत और विमान पेंटिंग शामिल हैं।
अदाणी एयरपोर्ट्स के निदेशक जीत अदाणी ने कहा, "भारतीय एविएशन इंडस्ट्री ने अभूतपूर्व विकास देखा है और यह यात्री संख्या के हिसाब से दुनिया में तीसरे स्थान पर पहुँच चुकी है। आने वाले वर्षों में भारतीय एयरलाइंस की 1500 से अधिक नए विमान शामिल करने की योजना है, जिससे एविएशन इंडस्ट्री एक नए युग में प्रवेश करेगी।"
उन्होंने आगे कहा, "यह अधिग्रहण भारत को विश्व के प्रमुख एमआरओ केंद्र के रूप में स्थापित करने की हमारी पहल का अगला कदम है। साथ ही, यह भारत की एविएशन इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए एक समग्र एविएशन सर्विसेस इकोसिस्टम बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हमारा उद्देश्य एक ऐसा सर्विस प्लेटफॉर्म तैयार करना है, जो विश्व स्तरीय गुणवत्ता मानकों और ग्राहक संतुष्टि पर आधारित हो। जैसा कि हमने पहले कहा है, हम भारत के आकाश के भविष्य को आकार देने में अहम् भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"
अदाणी डिफेंस एंड प्राइमस्पेस के सीईओ आशीष राजवंशी, ने कहा, "यह अधिग्रहण अदाणी डिफेंस एंड प्राइमस्पेस के उस विजन में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो वाणिज्यिक और रक्षा दोनों एविएशन सेक्टर्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए पूर्ण एमआरओ सेवाएँ प्रदान करने के लिए तत्पर है। एयर वर्क्स के हमारे पोर्टफोलियो में शामिल होने के बाद, यह अधिग्रहण हमारी एमआरओ क्षमता और पहुँच को और मजबूत करता है और देश में सबसे बड़े निजी एमआरओ सेवा प्रदाता के रूप में हमारी स्थिति को सशक्त बनाता है। देश के केंद्र में स्थित नागपुर की रणनीतिक स्थिति हमारे कार्यों में बड़ा योगदान देती है, जिससे हमारा पैन-इंडिया नेटवर्क मजबूत होता है और हमारे व्यवसाय को विस्तार देने की पर्याप्त क्षमता मिलती है। एयर वर्क्स के साथ मिलकर, यह अधिग्रहण दोनों कंपनियों के बीच महत्वपूर्ण तालमेल को बढ़ावा देता है, जो समेकित समाधान और उत्कृष्ट संचालन के माध्यम से हमारे हितधारकों के लिए बेहतर मूल्य उत्पन्न करता है।"
इंडामेर टेक्निक्स और प्राइम एयरो के निदेशक, प्रजय पटेल ने कहा, "हम अदाणी डिफेंस एंड प्राइमस्पेस के साथ मिलकर इंडामेर टेक्निक्स को नई ऊँचाइयों पर ले जाने को लेकर उत्साहित हैं। यह साझेदारी अच्छी इंजीनियरिंग, मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर और विकास के लिए जरूरी पूँजी को साथ लाती है। हमारा सपना है कि भारत से एक विश्वस्तरीय एमआरओ इकोसिस्टम जाए, जो ग्राहकों और हितधारकों को उत्कृष्ट मूल्य प्रदान करे।"