कोच्चि, 23 अगस्त, 2025: अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड (एपीएसईज़ेड) ने कलामस्सेरी, कोच्चि में अदाणी लॉजिस्टिक्स पार्क की आधारशिला रखी। इसका उद्घाटन केरल के माननीय मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने किया।
इस प्रोजेक्ट का विकास 'इन्वेस्ट इन केरल' पहल के तहत बनाया जा रहा है और राज्य को लॉजिस्टिक्स व इंडस्ट्रियल पॉवरहाउस बनाने की दिशा में अहम् कदम है। कोच्चि, जो तेजी से उद्योग और लॉजिस्टिक्स हब के रूप में उभर रहा है, वहीं यह पार्क 70 एकड़ में फैला होगा। इसका उद्देश्य ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट घटाना, जस्ट-इन-टाइम ऑपरेशन को बढ़ावा देना और ई-कॉमर्स, एफएमसीजी/एफएमसीडी, फार्मास्यूटिकल्स, ऑटोमोबाइल और रिटेल जैसे सेक्टर्स में एक्सपोर्ट क्षमता को और मजबूत करना है।
इस पार्क में ईवी चार्जिंग स्टेशन, स्मार्ट लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशन और डिजिटल इंटीग्रेशन जैसी आधुनिक सुविधाएँ होंगी, जो स्थिरता और नवाचार पर जोर देंगी। इस प्रोजेक्ट में 600 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया जा रहा है और उम्मीद है कि इससे 1,500 से अधिक लोगों को रोज़गार के अवसर मिलेंगे। इससे स्थानीय लोगों को काम मिलेगा, कौशल विकास और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा और साथ ही छोटे उद्योगों (एसएमई) को भी सप्लाई चेन के क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।
इस अवसर पर केरल के माननीय मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा, "राज्य सरकार की 'इन्वेस्ट इन केरल' योजना के तहत कलामस्सेरी में शुरू होने वाले अदाणी लॉजिस्टिक्स पार्क की आज आधारशिला रखी जा रही है। केरल न केवल उद्योग-अनुकूल, बल्कि निवेशक-अनुकूल राज्य भी बन गया है। इसीलिए अदाणी समूह ने केरल में यह लॉजिस्टिक्स पार्क शुरू करने का निर्णय लिया है।"
केरल के माननीय विधि, उद्योग और जूट मंत्री पी. राजीव ने कहा, "कलामस्सेरी लॉजिस्टिक्स पार्क, अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (एपीएसईज़ेड) की उस दूरदर्शिता का प्रतीक है, जो स्मार्ट और स्थिर अवसंरचना के माध्यम से व्यापार को गति देती है, समुदायों को सशक्त बनाती है और बाज़ारों को जोड़ती है। यह सिर्फ एक लॉजिस्टिक्स हब नहीं, बल्कि समावेशी विकास और क्षेत्रीय परिवर्तन का उत्प्रेरक है। कोच्चि में एपीएसईज़ेड का यह पहला लॉजिस्टिक्स पार्क ग्राहकों को गेट एंट्री से लेकर इनवॉइसिंग तक निर्बाध, डिजिटल और 'ज़ीरो-टच' अनुभव प्रदान करेगा। इससे ग्राहक सुविधा, परिचालन पारदर्शिता और सप्लाई चेन में वास्तविक समय की दृश्यता सुनिश्चित होगी।"
इस मौके पर अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड (एपीएसईज़ेड) के पूर्णकालिक निदेशक और सीईओ अश्वनी गुप्ता ने कहा, "कलामस्सेरी लॉजिस्टिक्स पार्क, अदाणी के सफर में एक अहम् मुकाम है, जहाँ हम महज़ पोर्ट्स तक सीमित न रहकर पूरी तरह ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में कदम बढ़ा रहे हैं। यह हमारे सबसे बड़े प्रयासों में से एक है, जो दक्षिण भारत में हमारी उपस्थिति को मजबूत करेगा, स्थानीय मैन्युफैक्चरिंग को सहारा देगा और क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देगा। हम विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो स्थिरता, कनेक्टिविटी और राष्ट्रीय प्रगति को बढ़ावा देगा।"