टीएनएफडी एक वैश्विक और विज्ञान-केंद्रित पहल है, जिसे संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम वित्त पहल (यूएनईपी एफआई), संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी), वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड (डब्ल्यूडब्ल्यूएफ) और ग्लोबल कैनोपी जैसी संस्थाओं ने साथ मिलकर शुरू किया है। इसका उद्देश्य कंपनियों को यह समझाने में मदद करना है कि वे प्रकृति से जुड़े जोखिमों, प्रभावों और अवसरों की पहचान, मूल्यांकन और प्रबंधन कैसे करें। एपीएसईज़ेड अब उन चुनिंदा वैश्विक पोर्ट ऑपरेटर्स की सूची में शामिल हो गया है, जो जैव विविधता को बढ़ावा देने और समुद्री पारिस्थितिक तंत्र की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह कदम एपीएसईज़ेड के प्रकृति-समर्थक व्यावसायिक दृष्टिकोण को और मजबूत बनाता है और इसे टिकाऊ समुद्री लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र में अग्रणी स्थान पर स्थापित करता है।
एपीएसईज़ेड के पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी अश्वनी गुप्ता ने कहा, "हम दृढ़ता से मानते हैं कि जिम्मेदार व्यावसायिक प्रथाएँ ही दीर्घकालिक सफलता की नींव हैं। टीएनएफडी फ्रेमवर्क को अपनाना, कॉप-30 में प्रकृति से जुड़ी कॉर्पोरेट रिपोर्टिंग के प्रति हमारे समर्थन को दर्शाता है। हम प्रकृति से जुड़े मुद्दों को रणनीतिक जोखिम प्रबंधन की प्राथमिकता मानते हैं। टीएनएफडी फ्रेमवर्क हमें निर्णय लेने की प्रक्रिया में प्रकृति को शामिल करने और जैव विविधता संरक्षण में अपने योगदान को और सशक्त करने के लिए मजबूत आधार देता है।"