अहमदाबाद, 13 सितम्बर, 2025: भारत की सबसे बड़ी निजी थर्मल पॉवर उत्पादक कंपनी, अदाणी पॉवर लिमिटेड (एपीएल) ने बिहार स्टेट पॉवर जनरेशन कंपनी लिमिटेड (बीएसपीजीसीएल) के साथ 25 वर्षों के लिए पॉवर सप्लाई एग्रीमेंट (पीएसए) किया है। इस समझौते के तहत कंपनी भागलपुर जिले के पीरपैंती में बनने वाले नए अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल प्लांट से 2,400 मेगावाट बिजली की आपूर्ति करेगी।
यह समझौता अगस्त में बीएसपीजीसीएल द्वारा एपीएल को दिए गए एलओए (लेटर ऑफ अवॉर्ड) का अगला चरण है। यह प्रोजेक्ट उत्तर बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एनबीपीडीसीएल) और दक्षिण बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एसबीपीडीसीएल) की ओर से जारी किया गया था। अदाणी पॉवर ने 6.075 रुपए प्रति यूनिट की सबसे कम दर पेश करके यह प्रोजेक्ट हासिल किया है। करीब 3 बिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 25,000 करोड़ रुपए) की लागत से कंपनी इस प्लांट (800 मेगावाट x 3 यूनिट) और उससे जुड़ी आधारभूत संरचना का निर्माण करेगी। यह प्रोजेक्ट डिज़ाइन, बिल्ड, फाइनेंस, ओन और ऑपरेट (डीबीएफओओ) मॉडल के तहत विकसित किया जाएगा।
इस पॉवर प्लांट के लिए कोयले की आपूर्ति का इंतज़ाम भारत सरकार की 'शक्ति नीति' के तहत किया गया है। परियोजना के निर्माण चरण में लगभग 10 से 12 हज़ार लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोज़गार मिलेगा, जबकि संचालन शुरू होने पर करीब 3,000 लोगों को स्थायी रोजगार प्राप्त होगा।
कंपनी का लक्ष्य है कि इस पूरे प्लांट को अगले 60 महीनों के भीतर पूरी तरह चालू कर दिया जाए।