अदाणी समूह ने वित्त वर्ष 25 में शानदार प्रदर्शन किया, एबिटडा पहुंचा ऑल-टाइम हाई

90,000 करोड़ रुपए (यूएसडी 10.5 बिलियन) का रिकॉर्ड एबिटडा दर्ज किया गया


अहमदाबाद, 22 मई 2025: अदाणी पोर्टफोलियो ने सभी लिस्टेड कंपनियों को कवर करते हुए वित्त वर्ष 25 परिणाम और क्रेडिट कम्पेंडियम जारी किया, जिसमें पोर्टफोलियो कंपनियों में प्रमुख विकास को बताया गया है।

अदाणी ग्रुप के जीसीएफ जुगेशिंदर 'रॉबी' सिंह ने कहा, "वित्त वर्ष 25 की एक बड़ी खासियत यह रही कि हमने 16.5% की रिटर्न ऑन एसेट (आरओए) हासिल की, जो न केवल उद्योग की तुलना में बेहतर है, बल्कि दुनिया भर की इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनियों में सबसे अधिक है। यह हमारे मजबूत एसेट बेस और अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार बेहतरीन क्वालिटी की संपत्तियाँ तैयार करने की क्षमता को दर्शाता है।"

उन्होंने आगे कहा, "इसके अलावा, हमने गवर्नेंस और ईएसजी (एनवायरनमेंट, सोशल, गवर्नेंस) से जुड़ी कई पहल की हैं। उदाहरण के तौर पर, सभी पोर्टफोलियो कंपनियों ने टैक्स ट्रांसपेरेंसी रिपोर्ट जारी की है। पिछले कुछ वर्षों में हमने जो अन्य पहलें की हैं, उनके साथ मिलकर इन कदमों ने हमें अंतरराष्ट्रीय ईएसजी रेटिंग एजेंसियों से सबसे बेहतरीन स्कोर और प्रदर्शन दिलाया है।"

अदाणी पोर्टफोलियो के वित्त वर्ष 2024-25 और क्वाटर 4 वित्त वर्ष 25 (जनवरी-मार्च 2025) की वित्तीय प्रदर्शन की जानकारी (एबिटडा भारतीय रुपये में करोड़ में):

क्षेत्र वित्त वर्ष 25 वित्त वर्ष 24 सालाना वृद्धि क्वाटर 4
वित्त वर्ष 25
क्वाटर 4
वित्त वर्ष 24
सालाना वृद्धि
उपयोगिता* 43,375 44,504 (2.5%) 10,439 9,638 8.3%
परिवहन 20,471 17,202 19.0% 5,456 4,313 26.5%
एईएल - इंफ्रास्ट्रक्चर व्यवसाय 10,085 5,945 69.6% 2,359 1,593 48.1%
ए. उप-योग (इंफ्रास्ट्रक्चर) 73,931 67,651 9.3% 18,254 15,544 17.4%
बी. समीपस्थता (सीमेंट) 8,644 7,589 13.9% 2,451 1,937 26.5%
उप-योग (इंफ्रा+पृथक्करण) 82,575 75,240 9.8% 20,705 17,481 18.4%
सी. एईएल- मौजूदा व्यवसाय 7,231 7,736 (6.5%) 2,036 2,312 (11.9%)
पोर्टफोलियो एबिटडा (ए+बी+सी) 89,806 82,976 8.2% 22,741 19,793 14.9%

(यूटिलिटी: अदाणी पावर + अदाणी ग्रीन एनर्जी + अदाणी टोटल गैस + अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस | ट्रांसपोर्ट: अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड | एईएल: अदाणी एंटरप्राइजेज)

*यूटिलिटी सेगमेंट एबिटडा में वित्त वर्ष 25 में अदाणी पावर की पिछली अवधि की आय 2,433 करोड़ रुपये बनाम वित्त वर्ष 24 में 9,322 करोड़ रुपये शामिल हैं

एबिटडा: पैट + जेवी से लाभ का हिस्सा + कर + आस्थगित कर + मूल्यह्रास + वित्त लागत + विदेशी मुद्रा हानि / (लाभ) + असाधारण आइटम

वित्त वर्ष 25 की मुख्य बातें

  • वित्त वर्ष 25 अदाणी पोर्टफोलियो के लिए एक ऐतिहासिक साल रहा, जहाँ एबिटडा बढ़कर साल के अंत तक 89,806 करोड़ रुपए (यूएसडी 10.5 बिलियन) हुआ, जो पिछले साल की तुलना में 8.2% ज्यादा है। यदि पिछली अवधि की एकबारगी आय को हटा दें, तो वृद्धि 18% सालाना तक पहुँचती है।
  • वित्त वर्ष 25 में अदाणी की कुल एबिटडा का 82% हिस्सा उसके मजबूत कोर इन्फ्रास्ट्रक्चर प्लेटफॉर्म से आया है, जिससे कंपनी की कमाई में स्थिरता बनी रहती है और भविष्य के लिए मजबूत अनुमानित आय सुनिश्चित होती है। यह कोर प्लेटफॉर्म मुख्य रूप से यूटिलिटी कंपनियाँ जैसे अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी पावर, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, और अदाणी टोटल गैस को शामिल करता है, साथ ही ट्रांसपोर्ट सेक्टर की प्रमुख कंपनी अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड और अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) की इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी नई पहलें भी इसका हिस्सा हैं।
  • कैश आफ्टर टैक्स (कैट) या फंड फ्लो फ्रॉम ऑपरेशन्स (एफएफओ) बढ़कर 66,527 करोड़ रुपए (यूएसडी 7.8 बिलियन) हो गया, जो 13.6% की वृद्धि को दर्शाता है, यह मजबूत ऑपरेशनल परफॉर्मेंस की वजह से संभव हुआ।
  • शुद्ध लाभ (पैट) बढ़कर अब तक के सबसे ऊँचे स्तर 40,565 करोड़ रुपए तक पहुँच गया।
  • बेहतर कैश फ्लो की वजह से कंपनी ने 1.26 लाख करोड़ रुपए (यूएसडी 14.7 बिलियन) की रिकॉर्ड संपत्तियाँ जोड़ीं,यह अदाणी पोर्टफोलियो के इतिहास में सबसे ज़्यादा है। अब कुल ग्रॉस एसेट्स बढ़कर 6.1 लाख करोड़ रुपए (यूएसडी 71.2 बिलियन) हो गई हैं, जिसमें से तीन-चौथाई एसेट्स पिछले 6 वर्षों में जोड़ी गई हैं।
  • अदाणी पोर्टफोलियो ने बीते छह वर्षों में लगातार 15% से अधिक की इंडस्ट्री-लीडिंग रिटर्न ऑन एसेट (आरओए) हासिल की है, जो इसके विवेकपूर्ण पूंजी निवेश और मजबूत निष्पादन क्षमता को दर्शाता है। वित्त वर्ष 25 में आरओए बढ़कर 16.5% हो गई, जो वैश्विक इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में सबसे ऊँचे स्तरों में से एक है।
  • तेज़ लाभ वृद्धि के चलते समूह की कंपनियों पर कर्ज का बोझ भी काफी घटा है, नेट डेट टू एबिटडा अनुपात वित्त वर्ष 19 के 3.8 गुना से घटकर वित्त वर्ष 25 में 2.6 गुना पर आ गया है।
  • सभी व्यवसायों में मजबूत वित्तीय प्रदर्शन के कारण कंपनी की क्रेडिट रेटिंग लगातार बेहतर हुई है। वित्त वर्ष 25 में एक अहम उपलब्धि यह रही कि लगभग 90% एबिटडा अब एए- या उससे ऊंची रेटिंग वाले एसेट्स से प्राप्त हो रहा है, जबकि यह आंकड़ा दो साल पहले 63% और छह साल पहले 48% था।
  • इस बेहतर रेटिंग और वित्तीय अनुशासन के कारण कर्ज पर ब्याज दर वित्त वर्ष 25 में घटकर 7.9% रह गई, जो वित्त वर्ष 24 में 9% और वित्त वर्ष 19 में 10.3% थी।
  • कंपनी की अनुशासित क्रेडिट नीति के अनुरूप, सभी पोर्टफोलियो कंपनियों के पास अगले 12 महीनों की कर्ज अदायगी के लिए पर्याप्त नकदी मौजूद है। 31 मार्च 2025 तक, अदाणी पोर्टफोलियो के पास 53,843 करोड़ रुपए की नकद राशि थी, जो कुल कर्ज का 18.5% है और 21 महीनों की कर्ज सेवा आवश्यकताओं को आराम से पूरा कर सकती है, यह कंपनी की घोषित नीति (12 महीने + 1 दिन) से काफी अधिक है।

कंपनी के अनुसार वित्तीय प्रदर्शन (एबिटडा , करोड़ रुपये में)

इकाई वित्त वर्ष 25 क्वाटर 3
वित्त वर्ष 24
सालाना वृद्धि क्वाटर 4
वित्त वर्ष 25
क्वाटर 4
वित्त वर्ष 24
सालाना वृद्धि
इनक्यूबेटर
अदाणी एंटरप्राइजेज1 17,316 13,681 26.6% 4,396 3,905 12.6%
यूटिलिटी
अदाणी ग्रीन एनर्जी 10,532 8,908 18.2% 2,697 2,194 22.9%
अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस 7,747 6,323 22.5% 2,262 1,770 27.8%
अदाणी पावर2 23,917 28,108 (14.9%) 5,199 5,368 (3.1%)
अदाणी टोटल गैस 1,179 1,166 1.15% 281 307 (8.7%)
ट्रांसपोर्ट
अदाणी पोर्ट्स और एसईजेड 20,471 17,202 19.0% 5,456 4,313 26.5%
आस-पास
अदाणी सीमेंट 8,644 7,589 13.9% 2,451 1,936 26.6%
अदाणी पोर्टफोलियो 89,806 82,976 8.2% 86,789 78,839 10.1%

1. एईएल में उभरते बुनियादी ढाँचे के व्यवसाय और एकीकृत संसाधन प्रबंधन, खनन और खनन सेवाओं के मौजूदा व्यवसाय शामिल हैं।

2. एपीएल में वित्त वर्ष 25 में 2,433 करोड़ रुपये की पिछली अवधि की आय शामिल है, जबकि वित्त वर्ष 24 में यह 9,322 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के अनुसार वित्त वर्ष 25 की मुख्य विशेषताएं:

अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड

  • एएनआईएल सोलर की सोलर मॉड्यूल बिक्री में 59% की वृद्धि हुई और यह बढ़कर 4,263 मेगावॉट तक पहुँच गई। टॉपकॉन मॉड्यूल और सेल लाइन का विस्तार शुरू हो गया है, जिससे 6 गीगावॉट की अतिरिक्त क्षमता जुड़ेगी।
  • अदाणी एयरपोर्ट्स पर यात्रियों की आवाजाही (पैक्स मूवमेंट्स) में 7% की वृद्धि हुई और यह 94.4 मिलियन पर पहुँच गई। कार्गो मूवमेंट में 8% की वृद्धि दर्ज की गई और यह बढ़कर 1.09 मिलियन मीट्रिक टन (एमएमटी) हो गया।
  • सड़क निर्माण कारोबार में अब तक की सबसे अधिक 2,410.1 लेन-किलोमीटर सड़कें बनाई गईं। 8 में से 7 अंडर-कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स 70% से अधिक पुरे हो चुके हैं।
  • मुंद्रा में 500 केटीपीए का कॉपर स्मेल्टर प्लांट चालू हो गया है और आने वाले महीनों में यह पूरी क्षमता पर काम करने लगेगा।

अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड

  • परिचालन क्षमता में 30% की वार्षिक वृद्धि हुई, जो बढ़कर 14,243 मेगावॉट तक पहुँच गई। इसमें 2,710 मेगावॉट सोलर प्लांट और 599 मेगावॉट विंड पावर प्लांट की नई जोड़ शामिल है।

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड

  • ट्रांसमिशन ऑर्डर बुक में 3.5 गुना बढ़ोतरी हुई, जो 17,000 करोड़ रुपए (यूएसडी 2 बिलियन) से बढ़कर 59,936 करोड़ रुपए (यूएसडी 7 बिलियन) हो गई।
  • वित्त वर्ष 25 में 7 नए ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स जीते गए, जिनमें राजस्थान फेज III पार्ट-I (भड़ला से फतेहपुर एचवीडीसी ट्रांसमिशन लाइन) शामिल है।
  • यह परियोजना एईएसएल की अब तक की सबसे बड़ी जीत मानी जा रही है।

अदाणी पावर लिमिटेड

  • विद्युत उत्पादन 102 बिलियन यूनिट रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 20% अधिक है।
  • परिचालन क्षमता बढ़कर 17.5 गीगावॉट हो गई है, जिससे अदाणी की कुल यूटिलिटी पोर्टफोलियो क्षमता 30 गीगावॉट से अधिक हो गई है।

अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड

  • कुल वॉल्यूम्स में 7% की वृद्धि हुई और यह 450 मिलियन मीट्रिक टन (एमएमटी) तक पहुँच गया। कंटेनर वॉल्यूम में 20% की मजबूत वृद्धि दर्ज की गई।
  • विझिंजम पोर्ट ने मार्च 2025 में मात्र चार महीने में ही 1,00,000 टीईयू की उपलब्धि हासिल की।

अंबुजा लिमिटेड

  • अंबुजा सीमेंट्स की कुल उत्पादन क्षमता अब 100 मिलियन टन प्रति वर्ष (एमटीपीए) के पार हो गई है। वित्त वर्ष 24 के अंत से इसमें 21 एमटीपीए की वृद्धि हुई है।

कोलंबो में पहला पूरी तरह से स्वचालित (फुली ऑटोमेटेड) टर्मिनल अब चालू हो चुका है (अप्रैल 2025)

नवी मुंबई एयरपोर्ट लिमिटेड की प्रगति (फरवरी 2025)

कच्छ कॉपर फैसिलिटी (रिफाइनरी) मुंद्रा में (मार्च 2025)

एएनआईएल ने खावड़ा में 5.2 मेगावाट पवन टरबाइन का निर्माण किया (मार्च 2025)

अन्य रिलीज़

एईएल
सितम्बर 22, 2024
Scroll to top