अहमदाबाद, 29 अगस्त 2025: अदाणी ग्रुप की स्किल डेवलपमेंट इकाई अदाणी स्किल्स एंड एजुकेशन (एएसई) ने आज कर्मा शिक्षा वर्क-स्टडी डिप्लोमा प्रोग्राम की शुरुआत की। यह कार्यक्रम कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (एमएसडीई) के तहत राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीईटी) द्वारा मान्यता प्राप्त है।
कर्मा शिक्षा को इस तरह तैयार किया गया है कि यह कक्षा 10 और 12 पास (सभी संकायों) के छात्रों और देशभर के आईटीआई स्नातकों को सशक्त बना सके। यह प्रोग्राम उन्हें उद्योग से जुड़ी हुई, नौकरी के लिए तैयार शिक्षा प्रदान करता है। इसमें कक्षा में पढ़ाई के साथ-साथ अदाणी समूह के प्रमुख क्षेत्रों जैसे पोर्ट्स, पावर, सोलर मैन्युफैक्चरिंग, ग्रीन एनर्जी और लॉजिस्टिक्स में व्यावहारिक उद्योग अनुभव भी शामिल है।
इस अवसर पर अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा, "कर्मा शिक्षा के साथ हम एक बड़ा परिवर्तनकारी कदम उठा रहे हैं, जो युवाओं को केवल शिक्षा ही नहीं बल्कि व्यावहारिक कौशल भी देगा, जिससे उनके लिए अवसरों के नए रास्ते खुलेंगे। यह पहल हमारी 'हम करके दिखाते हैं' सोच को दर्शाती है, जिसमें इरादों को कर्म में और सपनों को हकीकत में बदलना शामिल है। इसके माध्यम से हम नई पीढ़ी को सशक्त बनाना चाहते हैं ताकि वे विकसित भारत के निर्माण में सार्थक योगदान दे सकें।"
प्रोग्राम की मुख्य विशेषताएँ:
लॉन्च पर अपनी बात रखते हुए अदाणी स्किल्स एंड एजुकेशन के सीईओ रोबिन भौमिक ने कहा, "कर्मा शिक्षा सिर्फ एक डिप्लोमा नहीं है, यह अवसरों का द्वार है। स्किल टू एम्प्लॉय को अपने मार्गदर्शक ढांचे के रूप में अपनाकर हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हर कौशल रोजगार से जुड़े और हर विद्यार्थी भारत की विकास गाथा में योगदानकर्ता बने। अकादमिक शिक्षा को कार्यस्थल पर सीखने के साथ जोड़कर हम उद्योग के लिए तैयार पेशेवरों की एक मजबूत पाइपलाइन तैयार कर रहे हैं, जो भविष्य के भारत की जरूरतों को पूरा कर सके।"
कर्मा शिक्षा की शुरुआत अदाणी स्किल्स एंड एजुकेशन की कौशल विकास, रोजगार योग्यता और शिक्षा में उत्कृष्टता की प्रतिबद्धता को और मजबूत करती है। एनसीवीईटी के साथ जुड़कर और उद्योगों के साथ मिलकर काम करते हुए एएसई एक ऐसा विस्तृत और टिकाऊ मॉडल बना रहा है, जिसमें कौशल आधारित और नौकरी से जुड़ी शिक्षा शामिल है। यह पहल भारत में व्यावसायिक प्रशिक्षण की परिभाषा को बदलने वाली साबित होगी।
We use cookies to give you the best experience on our website. By continuing, you're agreeing to our use of cookies. For more information read our Privacy Policy or edit your preferences
Essential for site operation. < Enables core functions like security and accessibility.
Remembers your settings like language & region.
Anonymous data to improve performance.
Enhanced features like videos & chat.
Improves outreach & measures engagement.