अहमदाबाद, 25 सितम्बर 2025: अदाणी समूह ने आज ग्रीन टॉक्स 2025 का चौथा संस्करण आयोजित किया, जिसमें पाँच अग्रणी सामाजिक उद्यमियों और नवप्रवर्तकों ने अपनी प्रेरक यात्राएं साझा कीं। कार्यक्रम का उद्घाटन समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे भारत के दूसरे स्वतंत्रता संग्राम का हिस्सा बनें, यह संघर्ष विदेशी शासन से नहीं, बल्कि तकनीकी आत्मनिर्भरता और सामाजिक नवाचार के जरिए असमानता, जड़ता और उदासीनता से मुक्ति का है।
गौतम अदाणी अदाणी ने कहा कि,“ग्रीन टॉक्स संभावनाओं की कहानी है मिट्टी को चीरकर निकलने वाली वो हरी कोंपल, जो स्वतंत्रता और आशा का नया अध्याय लिखती है। यही है भारत के दूसरे स्वतंत्रता संग्राम की आत्मा।”