ग्रीन टॉक्स 2025: भारत का दूसरा स्वतंत्रता संग्राम तकनीक और सामाजिक इनोवेशन के लिए है - गौतम अदाणी

अहमदाबाद, 25 सितम्बर 2025: अदाणी समूह ने आज ग्रीन टॉक्स 2025 का चौथा संस्करण आयोजित किया, जिसमें पाँच अग्रणी सामाजिक उद्यमियों और नवप्रवर्तकों ने अपनी प्रेरक यात्राएं साझा कीं। कार्यक्रम का उद्घाटन समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने किया। अपने संबोधन में उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे भारत के दूसरे स्वतंत्रता संग्राम का हिस्सा बनें, यह संघर्ष विदेशी शासन से नहीं, बल्कि तकनीकी आत्मनिर्भरता और सामाजिक नवाचार के जरिए असमानता, जड़ता और उदासीनता से मुक्ति का है।

गौतम अदाणी अदाणी ने कहा कि,“ग्रीन टॉक्स संभावनाओं की कहानी है मिट्टी को चीरकर निकलने वाली वो हरी कोंपल, जो स्वतंत्रता और आशा का नया अध्याय लिखती है। यही है भारत के दूसरे स्वतंत्रता संग्राम की आत्मा।”

इस वर्ष ग्रीन टॉक्स 2025 में पाँच नई कहानियां सामने आईं:

  • अभिषेक छाजेड़ (रीसाइकलैक्स): पर्यावरण हितैषी निर्माण सामग्री।
  • अक्षिता सचदेवा और बॉनी डेव (ट्रेसल लैब्स): दृष्टिहीनों के लिए सहायक तकनीक ‘किबो’।
  • मनोज संकर (नेमोकेयर वेलनेस): सस्ती मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य डिवाइस।
  • जेनिल गांधी और मनन व्यास (अविन्या लेदर): पौधों से बना वेगन लेदर।
  • सौम्या बालेंदिरन (सी6 एनर्जी): समुद्री शैवाल आधारित बायोफ्यूल और बायोप्लास्टिक।

गौतम अदाणी ने कहा कि, मात्र चार वर्षों में ग्रीन टॉक्स सामाजिक इनोवेशन का एक सशक्त मंच बन चुका है। उन्होंने पिछले प्रतिभागियों का उल्लेख किया जेन-रोबोटिक्स, जिसने मैनुअल स्कैवेंजिंग खत्म करने वाले रोबोट बनाए, नेवलट, जिसने 4 पैसे प्रति यात्री प्रति किलोमीटर लागत पर सोलर-इलेक्ट्रिक फेरी से जल परिवहन की दिशा बदल दी और मारुत ड्रोन, जिसने “काशी की ड्रोन दीदियों” जैसी पहलों के जरिए ग्रामीण महिलाओं को एग्री-उद्यमिता में सशक्त बनाया।

कार्यक्रम में पहली बार अदाणी ग्रीन टॉक्स सोशल इम्पैक्ट अवॉर्ड प्रदान किए गए। इसके साथ ही लोक कल्याण पुरस्कार भारत बायोटेक के संस्थापक एवं कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. कृष्णा एला को उनके कोविड वैक्सीन ‘कोवैक्सिन’ सहित वैश्विक स्वास्थ्य योगदान के लिए दिया गया। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता विक्रांत मैसी को भी सम्मानित किया गया।

गौतम अदाणी ने घोषणा की कि अदाणी समूह एनडीटीवी के साथ साझेदारी कर टियर-2 और टियर-3 शहरों से उभरते सामाजिक इनोवेशन करने वालों की खोज करेगा। उन्होंने कहा कि लक्ष्य है ग्रीन टॉक्स को एक जीवंत वैश्विक सहयोग मंच बनाना, जहाँ भारत की प्रतिभा और विश्व की कल्पनाशक्ति मिलकर सुनहरे भविष्य का निर्माण करें।

अन्य रिलीज़

Scroll to top