विनीत एस. जैन

मैनेजिंग डायरेक्टर, अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड एंड सीईओ, अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड

विनीत एस. जैन, अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO हैं| वह लगभग 15 वर्षों से अदाणी ग्रुप से जुड़े हुए हैं। इस दौरान उन्होंने एनर्जी और इंफ्रास्ट्रक्चर बिजनेस में ग्रुप की स्ट्रैटजी का नेतृत्व किया और रिन्यूएबल एनर्जी, पावर जनरेशन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन जैसे विभिन्न बिजनेस में कॉन्सेप्ट से लेकर संचालन तक की जिम्मेदारी निभाई। उन्होंने समूह के दो प्रमुख सेंटर ऑफ एक्सीलेंस — एनर्जी नेटवर्क ऑपरेशंस सेंटर (ENOC) और प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग एंड कंट्रोल ग्रुप — की स्थापना में भी अहम भूमिका निभाई।



अपनी तकनीकी समझ और क्षेत्र की अच्छी जानकारी से उन्होंने देश में नए-नए शुरू हुए कई तरह के प्रोजेक्ट्स को लीड किया| इनकी लीडरशिप में, अदाणी ग्रुप ने कई बड़े एनर्जी प्रोजेक्ट्स का सेट-अप बनाकर उन्हें पूरा किया है, जैसे, दुनिया का सबसे बड़ा सोलर प्लांट, भारत की सबसे बड़ी सोलर मोड्यूल मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी और भारत का पहला और एक्सटेंडेड प्राइवेट HVDC ट्रांसमिशन नेटवर्क, ऐसे कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स में से हैं| इनमें से हर एक प्रोजेक्ट, एनर्जी इंडस्ट्री में एक बेंचमार्क है| बिजनेस एक्सीलेंस की इस यात्रा को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का उनका जुनून, लॉन्ग-टर्म सस्टेनेबिलिटी (दीर्घकालिक स्थिरता) के प्रति उनकी मजबूत सोच और ESG (Environment, Social, Governance) को बिजनेस का अहम हिस्सा मानने के उनके विश्वास के साथ लगातार आगे बढ़ रहा है।

Scroll to top