कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी, USA से B.S. प्रणव बोरा का शिपिंग के क्षेत्र में, खासकर कमर्शियल ड्राई बल्क क्षेत्र में 18 साल से ज्यादा का अनुभव है। प्रणव बोरा अदाणी ग्रुप में 1993 में शामिल हुए और पोर्ट्स पर कार्गो हैंडलिंग और एग्रो प्रॉडक्ट्स, पॉलिमर, मेटलर्जिकल कोक और स्टीम कोल के ट्रांसपोर्ट के लिए हैंडीसाइज से हैंडीमैक्स की चार्टरिंग के सभी काम संभाले| फिलहाल वह ग्रुप के शिपिंग बिजनेस को लीड कर रहे हैं और दुबई, UAE में रहते हैं |