समीर वोरा ने कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी, यूएसए से बीएस किया है, और इन्हें इंटरनेशनल ट्रेडिंग और रिसोर्सेस के क्षेत्र में 20 साल से ज्यादा का अनुभव है| वोरा कोल माइनिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र के विशेषज्ञ हैं।
अदाणी ऑस्ट्रेलिया के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में फिलहाल, कारमाइकल माइन एंड रेल प्रोजेक्ट, एबॉट पॉइंट पोर्ट प्रोजेक्ट एंड ऑपरेशंस और रग्बी रन सोलर फार्म के साथ-साथ रिन्यूएबल बिजनेस की देखरेख कर रहे हैं| समीर वोरा जुलाई 1994 से अदाणी ग्रुप के साथ हैं|