प्रणव अदाणी

मैनेजिंग डायरेक्टर, एग्रो, ऑयल एंड गैस

प्रणव अदाणी, समूह की बिजनेस इनक्यूबेटर कंपनी, अदाणी एंटरप्राइज़ेज़ के डायरेक्टर हैं। वह रियल एस्टेट, सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन, मीडिया, बायोगैस, चार्जिंग इंफ्रा, एग्रो और नेचुरल रिसोर्सेज सहित अलग-अलग बिजनेस पोर्टफोलियो का नेतृत्व कर रहे हैं। समूह में, उनके नेतृत्व की शुरुआत साल 1999 में अदाणी विल्मर से हुई। आज, वे अदाणी रियल्टी के प्रमुख हैं, जो समूह की रियल एस्टेट शाखा है। अदाणी रियल्टी ने अब तक 3 करोड़ 10 लाख वर्ग फुट विकसित किया है और अहमदाबाद, मुंबई- एनसीआर में और 40 करोड़ वर्ग फुट क्षेत्र को विकसित किया जा रहा है। प्रणव अदाणी नेतृत्व में, अदाणी रियल्टी को मुंबई के धारावी के अर्बन रीजेनरेशन (शहरी पुनरुद्धार) का जिम्मा सौंपा गया है। धारावी, दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे घनी आबादी वाली झुग्गियों में से है, इसके रिसेटलमेंट और रीडेवलपमेंट (पुनर्वास और पुनर्विकास) का ये प्रोजेक्ट बेहद चुनौतीपूर्ण है।


प्रणव अदाणी, भारत में फूड सिक्योरिटी और किसानों के सशक्तिकरण के प्रबल समर्थक है और उनके नए प्रयोग और प्रयासों से समूह, कृषि क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, जिसमें अदाणी एग्री लॉजिस्टिक्स और अदाणी एग्री फ्रेश शामिल हैं। उन्होंने अदाणी टोटल गैस को भी विकसित किया है, जो भारत की सबसे बड़ी निजी क्षेत्र की सीजीडी (सिटी गैस डिस्ट्रिब्यूशन) कंपनी बन गई है। यह 52 क्षेत्रों में सेवाएं प्रदान करती है, जहां भारत की 16% आबादी रहती है। इसके साथ ही, यह कंपनी, फ्रांस की टोटलएनर्जी और भारतीय ऑयल कॉर्पोरेशन की जॉइंट वेंचर पार्टनर (संयुक्त उपक्रम) के रूप में काम कर रही है।


प्रणव अदाणी, समूह स्तर पर ब्रांड अदाणी के चीफ कस्टोडियन हैं, साथ ही वह कम्युनिकेशंस और ब्रांडिंग विभागों में अहम भूमिका निभाते है। प्रणव अदाणी, खेलों में खास रुचि रखते हैं। वह खुद एक बेहतरीन स्क्वैश खिलाड़ी है और खेलों के प्रति जुनूनी हैं। वह अदाणी स्पोर्ट्सलाइन के माध्यम से न केवल घरेलू खेल जैसे कबड्डी और खो-खो में, बल्कि गोल्फ, शतरंज, मैराथन और क्रिकेट जैसे प्रमुख अंतरराष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाओं को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने क्रिकेट की विमेंस प्रीमियर लीग को बढ़ावा दिया है, जो दुनिया की दूसरी सबसे प्रतिष्ठित विमेंस स्पोर्ट्स लीग है। वह डब्ल्यूपीएल की अहमदाबाद फ्रैंचाइजी, गुजरात जायंट्स टीम के मालिक भी हैं। प्रणव अदाणी ने बोस्टन यूनिवर्सिटी से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में बैचलर की डिग्री हासिल की है। साथ ही, उन्होंने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से ओनर्स/प्रेसिडेंट मैनेजमेंट प्रोग्राम में दक्षता हासिल की है।

Scroll to top