करण अदाणी, अदाणी पोर्ट्स और SEZ लिमिटेड (APSEZ) के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं| वह फिलहाल अपने ग्राहकों के लिए एक इंटीग्रेटेड लॉजिस्टिक्स कंपनी बनाने के लिए APSEZ को नया रूप देने के लिए काम कर रहे हैं| पर्ड्यू यूनिवर्सिटी, यूएसए से इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएट करण अदाणी की टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में गहरी रुचि है। उनका मानना है कि बिजनेस के सभी क्षेत्रों में हमें ग्लोबल स्तर को ध्यान में रखकर अपना बेंचमार्क सेट करना चाहिए| APSEZ के क्षेत्र में उनके सफल नेतृत्व में कंपनी ने दो पोर्ट से अपना विस्तार करते हुए इसे दस पोर्ट्स और टर्मिनल्स तक पहुंचाया।