जयंत परिमल उच्च शिक्षा ( विविध शैक्षणिक पृष्ठभूमि) और भारतीय प्रशासनिक सेवा में एक शानदार करियर के अपने समृद्ध अनुभव के साथ अदाणी ग्रुप में शामिल हुए हैं| 1989 बैच के IAS अधिकारी, परिमल ने 1988 में MNIT, इलाहाबाद से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में B.E., 2002 में ICFAI, हैदराबाद से CFA, 2004 में वर्ल्ड ट्रेड इंस्टीट्यूट, बर्न से इंटरनेशनल लॉ एंड इकोनॉमिक्स में मास्टर्स और 2007 में गुजरात यूनिवर्सिटी से L.L.B. की डिग्री प्राप्त की है|
परिमल ने 2006 तक गुजरात सरकार और भारत सरकार के साथ कई अलग-अलग पदों पर काम किया, उसके बाद अदाणी ग्रुप में चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के रूप में शामिल हुए| यहां उन्होंने रिन्यूएबल बिजनेस की देखभाल की और चेयरमैन के एडवाइजर के रूप में काम किया| इससे पहले, वह रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड में प्रेसिडेंट थे|