हेमंत नेरुरकर

डायरेक्टर, अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड

हेमंत नेरुरकर को स्ट्रेटेजी एंड ग्रोथ, मैन्युफैक्चरिंग, सप्लाई चेन, ऑर्गनाइजेशन एंड पीपल, मार्केटिंग एंड सेल्स में कई सालों का अनुभव है| अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के साथ अपना सफर शुरू करने से पहले उन्होंने कई सालों तक टाटा स्टील के साथ काम किया, फिर मैनेजिंग डायरेक्टर बने और उसके बाद 2013 में रिटायरमेंट ले लिया| अपने इस कार्यकाल में उन्होंने कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल कीं, जिनमें 1987 में नेशनल मेटालर्जिस्ट अवार्ड, 2011 में IIMM द्वारा बेस्ट CEO ऑफ द ईयर अवार्ड सहित कई अन्य सम्मान और पुरस्कार शामिल हैं।


वर्तमान में, वह कई प्रतिष्ठित संस्थानों के बोर्ड में सेवा दे रहे हैं। इनमें मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (चेयरमैन एवं स्वतंत्र निदेशक), अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (स्वतंत्र निदेशक एवं ऑडिट कमेटी के अध्यक्ष), ट्रस्ट एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड (निदेशक) सहित कई अन्य संस्थान शामिल हैं।

Scroll to top