अरुण बंसल

सीईओ, एयरपोर्ट्स

अरुण बंसल, 8 एयरपोर्ट के मैनेजमेंट एंड डेवलपमेंट का काम देखते हैं और एयरपोर्ट बिजनेस में शीर्ष पर हैं| AAHL भारत की सबसे बड़ी एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी है, जो भारत के कुल फुटफॉल के 25% को संभालती है और भारत के 33% एयर कार्गो ट्रैफिक को नियंत्रित करती है|


इनकी लीडरशिप का स्टाइल काफी फ्यूचरिस्टिक है। उनका मानना है कि भविष्य को ध्यान में रखकर, आधुनिक तकनीक और बेहतरीन सेवाओं वाला डिजिटल संचालित एयरपोर्ट बनाया जाए जिससे उपभोक्ता को सफर का आनंद और बेहतर अनुभव मिले जिन्हें वो हमेशा याद रखें|


लोगों के लिए नए मौके पैदा करना अरुण बंसल का पैशन है। इंडस्ट्री में एक कामयाब लीडर के रूप में, ये अच्छा काम करने वाले लोगों की ऐसी टीम बनाते हैं, जिनसे कंपनी की फाइनेंसियल वैल्यू बढ़े और हमारे ग्राहकों को बेहतर सेवा मिले| बदलते व्यावसायिक परिवेश के अनुसार कार्यशैली, नेतृत्व और संगठन में बदलाव उनकी प्रमुख क्षमताओं में से एक है।


अरुण बंसल ने अपने दो दशक लंबे करियर में यूरोप और लैटिन अमेरिका में एरिक्सन के प्रेसिडेंट रहे। वह एरिक्सन के ग्रुप एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट रहे, और लगभग 12 साल से ज्यादा एरिक्सन ग्रुप मैनेजमेंट टीम के सदस्य रहे| मोबाइल इंडस्ट्री के लिए 5G स्टैंडर्ड्स को बनाने में इनका बहुत बड़ा योगदान रहा है। यूरोप/लैटिन अमेरिका और एशिया में बिजनेस ग्रोथ और कम लागत वाली एक्टिविटीज से जुड़े कई बड़े बदलाव किए| इसके अलावा इन्होंने एरिक्सन नेटवर्क में R&D को भी बदल दिया ताकि सिंगल सॉफ्टवेयर ट्रैक, क्लाउड RAN पोर्टफोलियो और बड़े पैमाने पर अच्छी स्पीड वाले सॉफ्टवेयर बनाए जा सकें| अरुण ने दुनिया के बड़े-बड़े इंस्टीट्यूट जैसे लंदन बिजनेस स्कूल, थंडरबर्ड बिजनेस स्कूल, IMD, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी और कोलंबिया बिजनेस स्कूल के साथ कई अलग-अलग एग्जीक्यूटिव डेवलपमेंट प्रोग्रामों में भाग लिया है|

Scroll to top